ICC ट्राफी के फाइनल मे आज जहा सभी की रोमांचक मैच की उम्मीद थी वही भारतीय टीम ने मैच के शुरु से ही निराशा किया और पाकिस्तान मैच मे शुरु से हावी रहा l
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर मे 338 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाया l पाकिस्तान की तरफ से फकर 114 और अजहर ने 59 रन बना के पाकिस्तान को शानदार सुरुवात करी lबाबर 46 और हफीज 57 रन बना कर पाकिस्तान को मजबूती दी l
भारत की तरफ से केदार , हार्दिक और भुनेश्वर ने एक -एक विकेट लिए l
भारत का आरम्भ बहुत निराशाजनक हुआ और पांच बैट्समैन 54 रन पर आउट हो गए l भारत की तरफ से हार्दिक पंडया ही अच्छा खेल सके और वो 76 रन बना के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए l
भारत की पुरी टीम 30.3 ओवर मे 158 रन बना के आल आउट हो गई l
भारत यह मैच 180 रनों से हर गया l
पाकिस्तान की तरफ से आमिर , हसन ने 3 – 3 विकेट लिए सादाब 2 और जुनैद ने 1 विकेट लिए l
Comments are closed.