नई दिल्ली : वितमंत्री अरुण जेटली ने आज लोक सभा मे बताया की सरकार फाइनेंसियल ईयर मे समय में बदलाव करने पर विचार कर रही है और जल्द ही उसपर निर्णय ले लिया जायेगा l यह जानकारी जेटली ने लोकसभा में लिखित मे दिया l
उन्होने कहा की अब फाइनेंसियल ईयर अप्रैल से मार्च के बदले जनवरी से दिसम्बर किया जा सकता है l अब क्लोजिंग मार्च के बदले दिसम्बर मे हो सकती है l मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिस ने अपना फाइनेंसियल ईयर पहले ही जनवरी से दिसम्बर कर दिया है l
वितमंत्री ने कहा की पूर्व मुख्या वित्त सलाहकार शंकर आचार्य की कमिटी ने अपनी रिपोर्ट इस बाबत सौप दी है l यह कमिटी वित वर्ष बदले के लिए सलाह देने के लिए बनाई गई थी l साथ ही वितमंत्री ने कहा की इस कमिटी की रिपोर्ट पर विचार कर फैसला जल्द ले लिया जायेगा l
साथ ही उन्होने कहा की सरकार इस साल बजट अनुमान फ़रवरी मे ही लाएगी l वितमंत्री के इस बात से यह साफ़ होगा की सरकार फाइनेंसियल ईयर तो बदलेगी मगर इस वर्ष नहीं अगले वर्ष l
Comments are closed.