शक्ति… अस्तित्व के अहसास की के कलाकार सौम्या और हरमन इंदौर में
रूबिना डिलैक और विवियन डिसेना ने प्रशंसकों के साथ मनाया धारावाहिक को एक साल पूरा होने की उपलब्धि का जश्न
इंदौर, 7 जून, 2017ः कलर्स का अग्रणी फिक्शन धारावाहिक शक्ति.. अस्तित्व के अहसास की ने खुद को भारतीय टेलीविजन के प्रमुख धारावाहिक के रूप में स्थापित कर लिया है। टोप-रेटिड शो शक्ति सौम्या (रूबिना डिलैक) की कहानी है जो किन्नर है और जीवन के हर मोड पर भेदभाव का सामना करने के बावजूद सामान्य जीवन जीने के लिए संघर्ष करती है। उसका सबसे बड़ा सहारा उसका प्यारा पति हरमन (विवियन डिसेना) है जो उसकी खुशी के लिए कुछ भी करने का इच्छुक है। बच्चा गोद लेकर मां बनने की खुशी का अनुभव हो या अपनी मां प्रीतो (काम्या पंजाबी) के विरोध में खड़ा होना हो हरमन हर बात में सौम्या के पक्ष में खड़ा रहता है।
प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स की पेशकश शक्ति ने हाल ही में एक साल पूरा होने की उपलब्धि का जश्न मनाया और अपना अनुभव सुनाने और अपने प्रशंसकों के साथ खुशी बांटने के लिए धारावाहिक की प्रमुख जोड़ी रूबिना डिलैक और विवियन डिसेना ने आज इंदौर का दौरा किया।
सौम्या का किरदार निभाने और इंदौर दौरे के बारे में रूबिना डिलैक ने कहा, ‘‘शक्ति.. अस्तित्व के अहसास की भारतीय टेलीविजन पर क्रांतिकारी धारावाहिक रहा है। कुछ अलग करने के अनुभव के साथ शुरू हुआ धारावाहिक आज मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव बन चुका है और यह हमारे समाज में किन्नरों के साथ भेदभाव के बारे में जागरूकता फैला रहा है। सौम्या का किरदार खासतौर से इस टेलीविजन का मुख्य किरदार बन गया है और मैं उन सभी दर्शकों की आभारी हूं जिन्होंने हमारे प्रयासों को सराहा है। उनके कारण ही सौम्या का किरदार इतना ताकतवर बनकर उभरा है। आज इंदौर में आना और एक साल पूरा होने की उपलब्धि का जश्न अपने प्रशंसकों के साथ मनाना बहुत खास अनुभव है। इस धारावाहिक ने मुझे न सिर्फ घर घर में जाना पहचाना नाम बना दिया है बल्कि अभिनेत्री के रूप में भी मुझे पहचान दिलाई है। मुझे आशा है कि लंबे समय तक यह अच्छा काम जारी रहेगा।’’
हरमन की भूमिका के रूप में अनुभव के बारे में अभिनेता विवयन डिसेना का कहना है, ‘‘हरमन के लिए, सौम्या उसकी दुनिया है। अपना घर छोड़ने के बाद उसके साथ हरमन ने नया जीवन शुरू किया और अपना फर्ज निभाने तथा सौम्या को सुरक्षित रखने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है। शक्ति की शुरुआत से इसकी कहानी निरंतर नए नए रास्ते तलाश रही है जिनमें हरमन के रिश्ते के कई विविध पहलुओं को दिखाया गया है। दर्शकों का अपार प्रेम और फीडबैक हमें मेहनत जारी रखने की प्रेरणा देता है। मध्य प्रदेश मेरा घर है और मैं मूलतः उज्जैन का हूं। आज शक्ति का एक साल पूरा होने की उपलब्धि अपने परिवार के साथ मनाना बहुत अच्छा अनुभव है और इसने मेंरे लिए यह दौरा बहुत खास बना दिया है। मुझे खानपान का बहुत शौक है और पोहा-जलेबी एवं अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए अब मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।’’
हाल के सप्ताहों में, शक्ति… अस्तित्व के अहसास की के दर्शकों ने देखा कि सौम्या जेल से हरमन को रिहा कराने में साया की मदद लेती है। दरअसल, सौम्या हरमन को मुक्त कराने और असल दोषी को एक्सपोज करने के लिए भी उसकी मदद लेती है। हरमन को उसके पिता हरक सिंह (सुदेश बेरी) की संलिप्तता के बारे में पता चल जाता है और वह निराश ह¨कर भलाई के लिए गुरदासपुर छोड़ने का फैसला करता है। प्रीतो हरमन की योजना के बारे में जानकर बहुत बिखर जाती है और उसे रोकने के लिए सौम्या की मदद लेने का प्रयास करती है तथा उससे घर लौटने का भी अनुरोध करती है। क्या सौम्या हरमन को समझाने और घर लौटाने में सफल हो जाएगी? क्या हरक सिंह और प्रीतो कभी किन्नर सौम्या को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर पाएंगे?
Comments are closed.