इंडियन काउंसिल ऑफ वल्र्ड अफेयर्स विदेशी नीतियों को लेकर भारत के युवाओं की परिपक्वता और उनकी सोच को जानने के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। इसमें स्टूडेंट्स यूनिक आइडिया देकर हजारों के इनाम जीत सकते हैं। कॉम्पटिशन को दो लेवल पर आयोजित किया जाएगा। इसमें जूनियर लेवल के स्टूडेंट्स को 1500 शब्द और सीनियर लेवल के स्टूडेंट्स केा 2500 शब्दों में निबंध भेजना होगा। जिन स्टूडेंट्स का निबंध चयनित किया जाएगा उसे मेल के जरिए सूचित किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना नाम, क्लास, स्कूल व कॉलेज का नाम कवर पेज पर जरूर लिखें। युवा लेखकों के लिए इस साल इन विषयों पर अपनी रचनात्मक सोच को प्रदर्शित करने का अवसर है-
जूनियर स्तर- युवा भारत के लिए भारत की विदेश नरीति का क्या अर्थ है/ युवाओं के लिए भारत की विदेश नीति की क्या प्राथमिकता होनी चाहिए
सीनियर स्तर-संघर्ष, धर्म और विदेश नीति
30 जुलाई तक अंतिम अवसर
दो लेवल पर होने वाली इस प्रतियोगिता में जूनियर लेवल में 15 से 18 साल से स्टूडेंट्स और सीनियर लेवल में स्नातक, एमए, एमएससी के 18 से 25 साल के युवा हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम आने वाले को 15000, सेकंड को 10 हजार और थर्ड आने वाले को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं सीनियर वर्ग में फस्र्ट आने वाले को 25 हजार, सेकंड को 15 हजार और थर्ड को 10 हजार रुपए इनाम के रूप में दिए जाएंगे। निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी को 30 जुलाई तक अपने राइटअप आईसीडब्ल्यूए और माई गवर्नमेंट को भेजना है। स्टूडेंट्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में निबंध लिख सकते हैं। कैंडीडेट्स संघर्ष, धर्म और विदेश नीति और क्या भारत की विदेश नीति का मतलब युवा भारत या भारत की विदेश नीति की प्राथमिकताएं युवाओं के लिए थीम पर निबंध लिखना होगा।
Related Posts
Comments are closed.