अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विक्रांत महाविद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राए टीचर्स एवं
स्टाॅफ के लगभग 500 सदस्या ने एक साथ योगासन किया जिसम विक्रांत महाविद्यालय के
अलावा महू के प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थिया ने भी योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा
लिया । योग प्रषिक्षक एवं समाज सेवी श्रीमती सीमा नेगी ने सभी को योग के महत्व को समझाया और योगाभ्यास भी करवाया , एवं विद्यार्थियों के बौधिक विकास के लिए प्राणयाम का भी अभ्यास करवाया । संस्था के प्रबध निर्देशक श्री नितिन सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष श्रीमती गरिमा सिंह तोमर एवं सहायक प्रबंधक श्री संदीप शुक्ला ने श्रीमती नेगी को पौधा एव स्मृति चिन्हन भेंट कर आभार व्यक्त किया l
Related Posts
Comments are closed.