लालू परिवार पर लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी l

नई दिल्ली : लालू परिवार पर लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी l आज मिशा भारती के 3 ठिकानों पर ED ने छापा मारा l यह तीनों जगह है एयरपोर्ट कै पास का फर्म हाउस , घिटोरनी एवं सैनिक फार्म हाउस l यह छापा मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत मारा गया है l कुछ दिन पहले ही इसी मामले मे ED ने मिशा भारती और उन के पति से पूछताछ की थी l
अभी तक ED ने इन छापो के बारे मे कुछ खास जानकारी जारी नहीं की है l अभी ED को दो और ठिकानो का पता चला है जिस पर भी वो छापा मर सकते है l
यह मामला जैन ब्रदर्स से जुड़ा है l वीरेंदर और सुरेंद्र जैन पहचान नेताओं पैसे इन्वेस्ट करने और काले धन को सफ़ेद करने कई रूप जाता है l
लालू परिवार पर लगातार दो दिनों मई दो बड़ी करवाई की गई है l

Comments are closed.