पटना : मिली कह्ब्रो के अनुसार सीबीआई ने लालू के 12 ठिकानो पर छापा मारा है l चारा घोटाला , बेनामी सम्पति के बाद लालू अब होटल , टेंडर मामले मे भी फसते नज़र आ रहे है l यह छापा आज सुबह 7 बजे मारा गया , सीबीआई की टीम दिल्ली , पटना , रांची , पुरी सहित 12 ठिकानो पर छापा मर कर जाच कर रही है l
यह छापेमारी लालू यादव के रेल मंत्री रहते होटलों का टेंडर एक निजी कंपनी को फ़ायदा पहुचने का आरोप था l सीबीआई ने इस मामले मे IRCTC के तत्कालीन MD, निजी कंपनी के दो डायरेक्टर्स एवं एक और कंपनी के ऊपर केस दर्ज कर चुकि है l उन्होने उस समय यह टेंडर नियमो को ताख पर रख कर एक निजी कंपनी को फ़ायदा पहुचाया था l
सीबीआई के 25 -30 अधिकारियों ने छापा मारा है और सभी बाहर से आये है l लालू के घर की तलासी जारी है l वही आज लालू चारा घोटाले मे आज कोर्ट मे प्रस्तुत होने वाले थे l सीबीआई ने पहले ही बेनामी सम्पति मामले मे लालू के बेटो , बेटी और पत्नी पर केस दर्ज कर चुकि है l
बीजेपी ने कहा की यह करवाई नियम के अनुरूप हुए है l
Comments are closed.