रोटरी क्लब मालविका के लिए स्वर्णिम दिवस रहा इस दिन रोटरी क्लब मालविका ने कुछ अलग प्रोजेक्ट कर अपने आप को गौरान्वित कर दिया रोटरी क्लब मालविका अपने सफ़र के 24 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट नित वर्ष करते आई हैं परंतु रोटरी मालविका के लिए सफर का 25वां वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण व यादगार बन गया इस वर्ष रोटरी मालविका ने एक नया क्लब स्पॉन्सर किया है जिसका नाम है
“रोटरी क्लब ऑफ इंदौर कारपोरेट”
नए क्लब का चार्टर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3040 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दर्शन सिंह गांधी ने चार्टर प्रस्तुत किया एवं मालविका क्लब की प्रेसिडेंट सरिता दुबे नए क्लब के प्रेसिडेंट, निर्मल दुबे, सेक्रेटरी वह पूरी टीम को चार्टर सौंपा l
इसी दिन को रोटरी क्लब कारपोरेट को संकल्प विधि अधिकारी पी डीजी रोटेरियन कीर्तिकांत जी सेठ के द्वारा क्लब के प्रेसिडेंट सेक्रेटरी वह पूरी बोर्ड की टीम को संकल्प दिलाया गया l
Related Posts
कार्यक्रम का आयोजन होटल राजशाही पैलेस में शानदार तरीके से किया गया जहां मालविका की पूरी टीम के साथ ही 100 से भी अधिक अतिथिगण इस यादगार पल के साक्षी बने कार्यक्रम का सञ्चालन किया कृष्णा गुप्ता ने l
Comments are closed.