आज बीजेपी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद नै संसद भवन मे अपना नॉमिनेशन फाइल किया l राष्ट्रपति पद का चुनाव 17 जुलाई को और परिणाम २० जुलाई को आयेगा l नॉमिनेशन के वक़्त कोविंद के साथ प्रधानमंत्री मोदी, लाल कृष्णा अडवाणी , मुरली मनोहर जोशी , सुषमा स्वराज, अमित शाह एवं बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे l जदयू जो की कोविंद को समर्थन दे रही है उन के दाल से कोई भी उपस्थित नहीं था l
नॉमिनेशन फाइल करने के बाद कोविंद नै कहा की ;- यह 125 करोड़ देशवासियो का देश है और राष्ट्रपति सभी का होता है और वो दलगत नीतिओं से बाहर होते है l राष्ट्रपति का पद बहुत गरिमा भरा होता है l इस पद पर राजेंद्र बाबू और कलम साहब जैसे लोग रहे है l मै जब बिहार का राज्यपाल बना तभी से मै किसी दल का नहीं रहा l मै उन सभी को धन्यवाद देता हूँ जिन लोगो ने मेरा समर्थन किया है l
Related Posts
Comments are closed.