राष्ट्रपति के लिए आडवाणी सबसे योग्य :- शत्रुघ्न सिन्हा

राष्ट्रपति चुनाव के लिए जहाँ BJP सभी पार्टियों के साथ बैठक कर के एक नाम पर सभी की सहमति बनाने का प्रयास कर रही है वही BJP के कद्वावर नेता शत्रुघन सिन्हा ने एक ट्विट कर आडवाणी के सबसे योग्य बताया है l

उन्होने लिखा की पार्टी के अन्दर या बाहर कोई भी आदमी उन की बराबरी नहीं कर सकता l उन्होने अपना पूरा जीवन देश की सेवा मे दिया और उन होने अपना पूरा जीवन भी पार्टी की सेवा मे लगा दिया है l 

उन्होने ट्विट मे लिखा – लाल कृष्ण आडवाणी इस प्रतिशठित पद के लिए विद्वान् सम्मानित , अनुभवी  और योग्य ब्यक्ति है l

कल आडवाणी और सिन्हा की केरल मे मुलाकात हुए थी और उस के बाद उन का यह ट्विट राजनितिक हलको मे बहुत मायने रखता है l 

 

Comments are closed.