मुंबई : आज मुंबई का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया l कल रात से ही तेज़ बारिश होने से मुंबई के निचली इलाको मे पानी भर गया है और यातायात पुरी तरीके से प्रभावित है l मुंबई के रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर जाने से ट्रेने लेट से चल रही है l
ठाणे, नासिक पुणे और इसके आसपास की जगहों पर पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिस ने कल मुंबई मे भी जोर पकड़ लिया l मुंबई मे 45 मिलीमीटर तो लोनावाला मे 150 मिलीमीटर तक बारिस हुई l
वही सोमवार को ईद है जिस की खरीददारी करने मे लोगो को खासि दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है l मौसम विभाग का कहना है की अभी 2- 3 दिनों तक लगातार बारिस होने की संभावना है l
बहुत से दुकानदार कल रात की तेज़ बारिश के कारण दुकानों मे ही रात गुजारी l मछुवारों को भी समुंद्र मे नहीं जाने की सलाह दि गई है l
Comments are closed.