मुंबई -दिल्ली, तेल अवीव के बीच शुरु होंगी विमान सेवा l

तेल अवीव : मोदी ने कल देर रात प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा की भारत और इसराइल के रिश्ते बहुत पुराने और मजबूत है l भले ही किसी प्रधानमंत्री को इसराइल आने मे 70 साल लगे मगर इन दोनों देशो की दोस्ती बहुत मजबूत है l मोदी ने 85 हजार भारतीयों को संबोधित करते हुए उन के लिए कई घोषणा की l  मोदी ने अपने कामों की भी जानकारी दि साथ ही साथ GST की भी तारीफ करते हुए कहा की यह देश के एकीकरण का प्रयास है l 

मोदी द्वारा अप्रवासी भारतीयों के लिए की गई कुछ की गई घोषणा है :-

दिल्ली-मुंबई-तेल अवीव विमान सेवा शुरू होगी।

ओसीआई कार्ड को पीआईओ कार्ड में बदलने के भी नियम बदल दिए गए हैं।

 

-भारतीय समुदाय के जिन लोगों ने इसराइल में अनिवार्य सैन्य सेवा की है, उन्हें भी ओसीआई कार्ड मिलेगा।

-इसराइल में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र खोला जाएगा। 

Comments are closed.