UP: महिला पर एसिड अटैक, 9 साल से हो रहा अत्याचार l

उप्र मे योगी की सरकार बनने के बाद लोगो को लगा था की वहाँ की कानून व्यस्था मे सुधर होगा मगर ऐसा कुव्ह फ़िलहाल होते नहीं दीख रहा l खुद योगी के बार -बार बोलने के बावजूद वह अपराध पर कोई लगाम नहीं है और अपराधी बेलगाम है l

मिली जानकारी अनुसार यह महिला रायबरेली की है और वह अलीगंज स्थित एक होस्टल मे रहती है l इस पर मार्च मे भी ट्रेन मे जबरन एसिड पिलाने की कोशिस की गई थी और उस को ट्रेन से उत्तर कर लखनऊ हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया था l 

9 सालो मे यह उस महिला पर 5 वा हमला है, परन्तु ना महिला अपना हौसला हर रही ना ही अपराधी अपराध करने से पीछे हट रहे l 

2008 मे दो लोगो ने प्रॉपर्टी विवाद के कारण उस महिला के साथ गैंगरैप किया था , 2012 मे चाकू से हमला किया गया l 2013 मे एसिड फेका गया l 2016 मे उसको उसकी बेटी के साथ गैंगरैप करनी की धमकी दि गई l 2017 मे उस पर तीन  माह के अन्दर 2 बार हामला हुआ l 

हिम्मत नहीं हर रही इस महिला को सलाम हो परन्तु मार्च मे उस को सुरकचा का अस्वासन देने वाले योगी और एक लाख की सहायता करने वाले योगी क्या अब उसकी सुरकचा की गारंटी देंगे ? 

 

 

Comments are closed.