भारत ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हरा कर सीरीज अपने नाम कर लिया l भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार 111 रन बनाये l रहाणे 39 , शिखर 4 रन बनाकर आउट हो गए l कोहली का साथ दिनेश कार्तिक नै शानदार 50 रन बनाकर दिया l भारत ने 206 रनों का लक्ष्य सिर्फ 36. 5 ओवर्स मे बना लिया l वेस्ट इंडीज की तरफ से जोशेफ और बिशु ने 1 -1 विकेट लिए l
उस के पहले वेस्ट इंडीज ने निर्धारित 50 ओवर मैं 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाये l शै 51 ,काइल 46 , होल्डर 36 और पॉवेल 31 के सहयोग से 205 बनाये l भारत की तरफ से शमी ने 4 , उमेश 3 , हार्दिक 1 और केदार 1 विकेट लिए l
मैन ऑफ मैच विराट कोहली
Comments are closed.