अफगानिस्तान के अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा से सोमवार को भारत और अफगानिस्तान ने बीच पहला एयर कॉरिडोर शुरु हो गया और इस की खास बात है की यह पाकिस्तान से हो कर नहीं जायेगा l अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा की यह व्यापारिक सम्बन्ध अफगानिस्तान के अनेक नये रास्ते खोलेगा और अफगानिस्तान के लिए एक एक्सपोर्टर राष्ट्र की भी पहचान बनाने मे मदद करेगा l
वही पहली बार इस कार्गो से अफगानिस्तान , भारत को ड्राई फ्रूट्स और नेचुरल प्लांट्स भेजेगा l
भारत और अफगानिस्तान के बीच इस एयर कार्गो का समझौता 2015 मे हुआ था और वह अब चालू हो गया l
Comments are closed.