पटना : लालू यादव के परिवार पर लगातार दो दिन और पहले हुए छापों की करवाए ने बिहार की राजनीती को वापिस गर्म कर दिया है l सीबीआई छापों के बाद जहाँ लालू के बेटे जिन का नाम सीबीआई के फिर मे दर्ज हो गया है और जो बिहार के उप मुख्यमंत्री है के इस्तीफा का दबाव बढ़ गया है l
इन छापों से दिल्ली तक खलबली मची है और अब कांग्रेस भी महा गठबंधन बचाने के लिए लालू पर दबाव बना रही है l इन सब खबरों के बीच लालू यादव ने आज अपने पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है जो इक वर्तमान मे हुए करवाए के बाद बुलाइ गई है और यह बहुत महत्वपूर्ण है और देखना होगा की लालू क्या निर्णय लेते है l
Related Posts
वही नितीश ने भी अपने पार्टी विधायक दल की बैठक 11 जुलाई को बुलाई है जिस मे अनुमान है की वो कोई बड़ा फैसला लेंगे l क्योकि नितीश के ऊपर भी तेजस्वी यादव को ले कर दबाव बना हुआ है l
माना जा रहा है की लालू अपनी बैठक मे तेजस्वी के भविष्य को ले कर बात करेंगे वही नितीश अपनी बैठक मे गठबंधन और तेजस्वी यादव दोनों को लेकर बात करेंगे l अगर तेजस्वी यादव इस्तीफा देते है और गठबंधन बचाते है तो सूत्रों से मिली खबर के अनुसार उनके दुसरे बेटे तेज़ प्रताप यादव का नाम लालू उप मुख्यमंत्री के लिए रख सकते है l
भ्रष्टाचार के आरोप मे फसे उप मुख्यमंत्री को नितीश कैसे हटाते है और क्या निर्णय लेते है अब इस का सभी को इंतजार है l
Comments are closed.