शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 149 नय पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) खोलने का ऐलान किया l इस मौके पर विदेश मंत्री ने कहा की अब देश भर मे हर 50 किमी पर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की तैयारी कर रही है l सुषमा ने बताया की पुरे देश भर मे 810 हेड पोस्ट ऑफिस को चिन्हित किया गया और जल्द ही इन को पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र मे बदलने की तैयारी शुरु की जाएगी l POPSK विदेश मंत्रालय और पोस्ट ऑफिस का संयुक्त पहल है l
सुषमा स्वराज ने कहा जी आज देश मे 251 पासपोर्ट केंद्र है जबकि उन्होने जब काम संभाला था तो उस समय तक पुरे देश मे सिर्फ 77 पासपोर्ट केंद्र थे l और हमारे गवर्नमेंट का प्रयास है की पासपोर्ट केंद्र की अधिकतम दुरी 50 किमी से अधिक ना हो , इश्के लिए पुरे देश मे पासपोर्ट केन्द्रों का जाल बिछाया जायेगा ताकि लोगो की पासपोर्ट बनवाने के लिए ज्यादा दूर नहीं जानी पडे l
Comments are closed.