पीपुल फर्स्ट–रिश्वत दो कॉल करो पैसा वापिस पाओ : आन्ध्रप्रदेश सरकार

सबसे करप्ट राज्य के सर्वे मे दुसरे स्थान आने के बाद आन्ध्रप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबु नायडू ने अनोखा पहल किया है l सरकार ने एक नंबर जारी किया है 1100 , सरकार का कहना है की आप से कोई रिश्वत मांगे तो उस को दे के इश नंबर पे कॉल करे आप को आप का रूपया वापिस मिल जायेगा l मुख्यमंत्री ने कहा की पिछले कुछ दिनों मे इश का बहुत अच्छा परिणाम आया है l बहुत से लोगो का पैसा उन को खुद सरकारी ऑफिसर जिन्होंने रिश्वत ली थी वो खुद उन को उन के घर जा के पैसा वापिस कर के आ रहे है l परन्तु सरकार रिश्वत लेने वालो पे अभी करवाई करने से बच रही है उन का कहना है की करवाई के पहले जाच की जाएगी l

देखना है की सरकार का यह फैसला कितना सफल और सार्थक होता है l

Comments are closed.