पर्यटन केंद्र बनेगा मोदी की चाय की दुकान l

अहमदाबाद : केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने आज कहा की प्रधानमंत्री बचपन मे जिस दुकान पर चाय बेचते थे उसे पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किया जायेगा l यह गुजरात के वडनगर मे है l   

शर्मा ने कहा की इस स्टेशन को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किया जायेगा और संभवत जिस दुकान पर मोदी चाय बेचते थे उस का सजाया जायेगा और उस का संरक्षण किया जायेगा l इस की पुरी तैयारी कर ली गई है और इस पर काम जल्दी शुरु हो जायेगा l  

वडनगर स्टेशन को विश्व पर्यटन के नक्शे पर लाया जायेगा और उस स्टाल का भी आधुनिकीकरण किया जायेगा l 

  

 

Comments are closed.