केंद्र सरकार ने बडे लेनदेन की निगरानी या कैश लेनदेन मे ज्यादा पैसा जमा नहीं हो इस के ऊपर लगाम लगाने के लिए पचास हज़ार से ज्यादा की लेनदेन पर आधार अनिवार्य कर दिया है l साथ ही अब नया खाता खुलवाने पर भी आधार अनिवार्य कर दिया गया है l जिन लोगो ने अभी तक अपना अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराया है उन को सरकार ने 31 दिसम्बर 2017 तक का लास्ट समय सीमा दिया है l उस के बाद बिना आधे से लिंक अकाउंट अवैध माने जाएंगे और उन को बंद कर दिया जायेगा l आधार अब पैन कार्ड की जगह 50 हज़ार से ऊपर की लेनदेन पर देना अनिवार्य होगा l
एक तरफ जहा आधार कार्ड की अनिवार्यता पर सुप्रेम कोर्ट मे अनेक याचिका दायर की गई है वही केंद्र सरकार इस को सभी योजना और सभी तरह के कामो मे अनिवार्य बनाने की जल्दी मे लगी है l
Comments are closed.