केंद्र सरकार ने चलन से बाहर किये गए 500 और 1000 रुपये कई नोटों 20 जुलाई तक भारतीय रिज़र्व बैंक मे जमा करने की अनुमति दे दी है l यह दूसरा मौका सरकार ने बैंको , डाकघरों , सहकारी बैंको को दिया है l इससे पहले यह मौका 31 दिसंबर तक दिया गया था l
सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है की बंद किये गए नोट को बैंक , डाकघर , और सहकारी बैंक आर बी आई कई किसी भी कार्यालय मे इस अधिसूचना कई बाद एक महीने के अंदर जमा कर सकती है l
Comments are closed.