नैक की मौजूदा ग्रेडिंग प्रक्रिया होगी बंद, अगले महीने से ऑटोमेटेड सिस्टम

नैक की मौजूदा ग्रेडिंग प्रक्रिया होगी बंद, अगले महीने से ऑटोमेटेड सिस्टम
इंदौर। नैक की मौजूदा ग्रेडिंग प्रक्रिया अगले महीने से बंद होने जा रही है। शैक्षणिक संस्थानों को एक्रेडिटेशन देने के लिए अगले महीने से नैक ऑटोमेटेड सिस्टम लांच करने जा रहा है। इसके तहत नैक की मौजूदा ग्रेडिंग प्रक्रिया बंद हो जाएगी। नए एक्रेडिटेशन सॉफ्टवेयर को नैक की वेबसाइट पर लांच किया जा चुका है और इससे संस्थानों का विश्लेषण करने वाली टीम का काम कम हो जाएगा। जानकारों के मुताबिक नई ग्रेडिंग स्कीम में 70 प्रतिशत स्कोर ऑटोमेटेड सिस्टम द्वारा किया जाएगा जबकि टीम के हाथों में सिर्फ 30 प्रतिशत ही स्कोर होगा। इस टीम में पूर्व उपकुलपति, विषय विशेषज्ञ और अनुभवी प्रधानाध्यापक शामिल होंगे। ऑटोमेटेड प्रक्रिया से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है इसलिए अब संस्थानों को सारी जानकारी और डॉक्यूमेंट ऑनलाइन ही सब्मिट करने होंगे। इससे किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी और प्रक्रिया पारदर्शी होगी। 
नैक स्टूडेंट को मोबाइल पर भेजेगी लिंक
कॉलेजों व यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन जमा करवाए गए डाटा के वेरिफिकेशन का काम थर्ड पार्टी एजेंसियों को दिया जाएगा। एजेंसियां डाटा वेरिफिकेशन और वैलिडेशन का काम करेगी। इसके बाद वेरीफाइड डाटा को सिस्टम में फीड कर दिया जाएगा जिससे 70 प्रतिशत स्कोर देने का काम पूरा हो जाएगा। बाकि का 30 प्रतिशत स्कोर टीम के निरीक्षण पर निर्भर होगा जिसमें बुनियादी सुविधाओं, शिक्षकों व स्टूडेंट की संख्या व अन्य कारकों को देखा जाएगा। इस नई ग्रेडिंग प्रक्रिया में स्टूडेंट के फीडबैक को भी शामिल किया जाएगा। स्टूडेंट का फीडबैक लेने के लिए नैक स्टूडेंट को उनके मोबाइल पर सीधा लिंक भेजेगी और स्टूडेंट इस लिंक का इस्तेमाल कर स्टूडेंट सर्वे फॉर्म को भरेंगे और सीधा नैक को सौपेंगे।

Comments are closed.