नई योजना : केंद्र सरकार नवदंपतियो को देगी कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियाँ l

लखनऊ : केंद्र सरकार ने जनसंख्या रोकने के लिए एक अनूठा पहल अभियान शुरु करने जा रही है l इस अभियान का मकसद जनसंख्या नियंत्रण और इस के प्रति जागरुकता पैदा करना है l इस योजना के तहत नवदम्पतियो को एक किट दिया जायेगा जिस मे चूड़ी , बिंदी के साथ कंडोम और गर्भ निरोधक गोलिया दि जायेंगी l यह योजना प्रारंभिक चरण मे देश के 146 जिलों मे शुरु होंगी , जिस मे सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से 57 जिलों को शामिल किया जायेगा l 

इस अभियान की शुरुवात विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को किया जायेगा l इस के साथ इन्जेक्टिवे कंटरसेफ्तिवे “अन्तर ” एवं साप्ताहिक गर्भ निरोधक ‘छाया ‘ की भी सुरुवात की जाएगी l यह दोनों परिवार नियोजन की नई तकनीक है l इस परियोजना के प्रोडक्ट मेनेजर अविनाश ने बताया की इस योजना की फंडिंग NHM कर रहा है l इन दोनों योजना की सुरुवात भी यूपी के 30 जिलो से की जानी है l 

किट मे : मिरर, चूड़ी , बिंदी , कंघी , रुमाल , तौलिया , कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां होंगी l इस मे एक जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरुकता के लिए एक जानकारी भी पुम्प्लेट मे दि जाएगी l इस का वितरण आशा कार्यकर्ताओ द्वारा किया जायेगा जो सभी नवदंपतियो को जा कर किट देंगी l 

 

Comments are closed.