टीवीएस मोटर कम्पनी ने जीएसटी का लाभ अपने ग्राहकों को देने के लिए कीमतें घटाई l

टीवीएस मोटर कम्पनी ने जीएसटी का लाभ अपने ग्राहकों को देने के लिए कीमतें घटाई

नई दिल्ली – टीवीएस मोटर कम्पनी ने जीएसटी का लाभ अपने ग्राहकों को देने के मकसद से दुपहिया वाहनों की कीमतें कम करने की घोशणा की।
कम्पनी जीएसटी को लेकर बहुत उत्साहित है और यह इसे बड़ा सुधार मानती है। कम्पनी का मानना है कि जीएसटी से कारोबार करना और आसान हो जाएगा और इससे देष की तेज तरक्की होगी।
कम्पनी ने 1 जुलाई 2017 की तिथि से ही ग्राहकों को जीएसटी का लाभ देना षुरू कर दिया। कम्युटर सेगमेंट के प्रोडक्ट की कीमतों में 350रु. से 1500रु. की कमी गई है। प्रीमियम सेगमेंट के प्रोडक्ट पर 4,150रु. तक की कमी की गई है। हालांकि विभिन्न राज्यों में इसमें अंतर हो सकता है। डीलरों को जीएसटी से पहले की कीमतों पर खरीद के लिए 1 जुलाई 2017 के ओपनिंग स्टाॅक पर उपयुक्त सहायता दी जाएगी।

 

Comments are closed.