बहादुरी का सम्मान ‘शौर्य पुलिस अवार्ड-2017’
• ‘शौर्य पुलिस अवार्ड’ 25 जून 2017 को आयोजित किया जाएगा
• शहर की पुलिस की वीरता का सम्मान करने के लिए जैन सोशल ग्रुप उड़ान के द्वारा ‘शौर्य पुलिस अवार्ड 2017’ का आयोजन
• रविवार को आयोजित ‘एक शाम इंदौर पुलिस के नाम’ कार्यक्रम में कई आकर्षक प्रस्तुतियां भी होंगी
इंदौर : शहर की सुरक्षा के लिए हमेशा सजग रहने वाली पुलिस को शायद हम वो सम्मान नहीं देते है जिसके की वे हकदार है। इसी बात को ध्यान रखते हुए शहर की पुलिस के शौर्य का सम्मान करने के लिए जैन सोशल ग्रुप उड़ान ने ‘शौर्य पुलिस अवार्ड 2017’ का आयोजन किया है। आयोजन में शहर के सभी पुलिस विभाग के बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन 25 जून 2017 को बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स इंदौर में आयोजित किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि श्री दीपक जोशी (तकनिकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री) के साथ ही शहर के कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस अवार्ड समारोह को इवोल्युशन स्टूडियो इंदौर के द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है।
‘जैन सोशल ग्रुप उड़ान’ की अध्यक्ष श्रीमती अनीता जैन ने कहा कि जैन सोशल ग्रुप उड़ान के द्वारा ‘शौर्य पुलिस अवार्ड 2017’ प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमे की पुलिस विभाग के जनरल, महिला पुलिस, क्राइम, ट्रैफिक, साइबर, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज और फायर ब्रिगेड के बहादुर और जांबाज पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 25 जून रविवार को शाम 7 बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में वेस्टर्न डांस इंस्टिट्यूट द्वारा – यूवी डांस व अन्य कई आकर्षक प्रस्तुतियां भी होंगी।
‘जैन सोशल ग्रुप उड़ान’ की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती साधना भंडारी ने कहा कि जब शहर की पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात सतर्क रहती है, तो फिर हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम अपना कुछ समय उनके सम्मान के लिए दें। उनके सम्मान के लिए ही हमने और हमारे साथियों ने ‘शौर्य पुलिस अवार्ड 2017’ का आयोजन किया है। रविवार की शाम को हमने “एक शाम इंदौर पुलिस के नाम” कहा है। समारोह में सभी के लिए आमंत्रण निशुल्क रखा गया है।
दिनांक : 25 जून 2017
समय : शाम 7 बजे, स्थान : बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स इंदौर.
Comments are closed.