जीएसटी : अब दाम बढाने पर पेपर में देना हो विज्ञापन, दूरदर्शन पर लगेगी क्लास l

नई दिल्ली : जीएसटी को लेकर आज सरकार के राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने कहा की अब किसी भी कंपनी को अपने किसी भी प्रोडक्ट का दाम बडाने के पहले उस का विज्ञापन पेपर मे देना होगा l उन्होने कहा की जनता ने जीएसटी को स्वीकार कर चूका है और GST पर किसी भी प्रकार की भरम दूर करने के लिए सरकार जीएसटी की क्लास लगाएगी l

यह क्लास दूरदर्शन पर 6 दिनों तक चलेगा जिस मे 3 दिन हिदी और 3 दिन इंग्लिश मे जीएसटी की क्लास लगेगी l यह कार्यक्रम 4.30 से 5.30 तक चलेगा और इस को फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफार्म पर भी जारी किया जायेगा l 

अधिया ने कहा की सरकार ने आपूर्ति और कीमतों पर नज़र रखे है l सरकार ने 175 अधिकारियो को GST की निगरानी एवं उस के लागु करने के लिए तैनात किया है और सभी के पास 5-6 जिलो का प्रभार है , जहा वो पुरी नज़र रखे है l सरकार ने इस के साथ ही 15 विभागों के सचिवों को कमिटी भी बनाई है l 

 

 

 

Comments are closed.