मानसरोवर यात्रा के लिए चीन ने नई शर्त रख दि है l चीन का कहना है की भारत अपने सैनिको को सिक्किम से हटता है तभी वो यात्रियों के लिए रास्ता खोलेगा l पूर्व मे चीन ने यात्रा सुरक्षा कारणों का हवाला दे कर रोक रखा था l
चीन ने कहा की वो भारतीय सैनिको के उस की सीमा मे घुस कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया l इस लिए चीन आगे की यात्रा का रास्ता खोलना इस बात पर निर्भर करता है की भारत की दर्ज कराई गई आपति पर कैसा निर्णय लेता है l
Comments are closed.