खतरों का खिलाड़ी मे शर्मा और करण वाही हुए घायल l

कलर्स का स्टंट बेस्ड रीयलिटी शो खतरों का खिलाड़ी 12 डेयरडेविल प्रतिभागियों के कुछ नए रोमांचक स्टंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। प्रतिभागियों को स्पेन में कुछ बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण स्टंट करने में कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है। जैसा कि असर पड़ना ही था खिलाड़ियों को चोट लग रही है और उनके टास्क मुश्किल से मुश्किल होते जा रहे हैं। दुख की बात है कि दो प्रतिभागी करण वाही और निया शर्मा को उस समय चोट लग गई जब वे टास्क कर रहे थे। लेकिन वह चोट उन्हें किसी भी तरह हतोत्साहित नहीं कर सकी और उनके इरादे को डिगा नहीं सकी तथा उन्होंने अपने स्टंट सफलतापूर्वक पूरे किए।
लेकिन कहा भी गया है मामूली बाधा भी बड़े कमबैक की वापसी का कारण बन सकती है। निया ने अपनी चोट के साथ इंस्टाग्राम पर खुशी की पिकचर पेश की और इसके नीचे लिखा कि कोई भी चोट आपको साथी प्रतिभागी को खतरों के क्षेत्र में कड़ी टक्कर देने से नहीं रोक सकती। खतरों के खिलाड़ी का प्रसारण जुलाई में सिर्फ कलर्स पर!

Comments are closed.