सारेगामापा लिटिल चैंप्स के सेट पर अपने माता पिता से मिलकर रो पड़े शांत स्वभाव के जावेद अली
ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहा ‘अमूल सारेगामापा लिटिल चैंप्स‘ तमाम मनोरंजन चैनलों के बीच इस साल का भारत का नंबर 1 फिक्शन शो बन गया है, जिसने अपने जबर्दस्त टैलेंट से दर्शकों को मुग्ध कर दिया है। जहां सभी टॉप 8 टैलेंटेड परफॉर्मर्स अपने हुनर का जलवा दिखाने को बेताब हैं, वही इस शनिवार 10 जून को ‘पापा स्पेशल‘ एपिसोड में सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने पिताओं की ओर से एक स्पेशल सरप्राइज मिलने वाला है
जहां कुछ लिटिल चैंप्स अपने पिताओं को सेट पर देखकर चैंक पड़े, वहीं शो के मेंटर और बेहतरीन गायक जावेद अली के माता-पिता भी सारेगामापा लिटिल चैंप्स के सेट पर पहुंचे। उनके इस तरह सेट पर पहुंचने से जावेद अली भावुक हो उठे। अपनी बेहतरीन आवाज के लिए मशहूर जावेद अली ने संघर्ष का एक लंबा सफर तय किया है। सिर पर छत ना होने से लेकर एक मशहूर प्लेबैक सिंगर बनने तक का उनका सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा। दरअसल, उन्होंने बहुत ही गरीबी में बचपन गुजारा है। उनकी मां कपड़े सिलती थीं और उनके पिता परिवार चलाने के लिए छोटे-मोटे काम किया करते थे। जावेद के पास सुरीली आवाज का हुनर था। इसे लेकर जावेद ने मुंबई जाने का फैसला किया, लेकिन उनकी किस्मत ऐसी थी कि उनकी कम उम्र के कारण उनकी आवाज फटने लगी और वह अपने घर वापस आ गए। अपनी आवाज फटने से निराश जावेद अली के माता-पिता उन्हें एक गुरु के पास ले गए और गायन की शिक्षा दिलाई। रमजान के महीने में मई की तपती धूप में जावेद अपने पिता के साथ जाकर अपनी वही आवाज वापस पाने का रियाज किया करते थे। एक साल बाद जावेद अली फिर मुंबई आए और अपना करियर शुरू किया। कई सालों की मेहनत और लगन के बाद इस टैलेंटेड सिंगर ने अपने मधुर गीतों के चलते सफलता की नई ऊंचाई छू ली। उनके पिता याद करते हैं कि वे भले ही एक रोटी खाकर गुजारा करते थे लेकिन उन्होंने एक बेहतर कल की उम्मीद नहीं छोड़ी थी। सारेगामापा लिटिल चैंप्स के सेट पर अपने मां-बाप को देख कर जावेद की आंखों से आंसू छलक पड़े। जावेद ने कहा, ‘‘यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज है, साथ ही यह एक भावुक पल भी है। मैं अपनी सफलता का श्रेय अल्लाह और अपने मां-बाप को देता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने के लिए इतना त्याग किया। मैं दिल से ज़ी टीवी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने आज मुझे इतना बेहतरीन गिफ्ट दिया।‘‘
उनकी कहानी सुनकर मेंटर नेहा कक्कड़ भी भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आभारी हूं कि ज़ी टीवी के ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स‘ के जरिये देश के लाखों लोग आज जावेद के इस सफर के बारे में जान पाए। आज वे हमारी इंडस्ट्री के अनमोल हीरे हैं। उनकी यह प्रेरणादायी कहानी सुनने के बाद मुझे उम्मीद है कि हमारी इंडस्ट्री को उनके जैसे और भी गायक मिलेंगे। मेंटर हिमेश रेशमिया ने कहा, ‘‘जावेद आप देश में हर उभरते गायक के लिए एक प्रेरणा हैं। आपकी सादगी और विनम्रता आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहती है। आपकी प्रतिभा के साथ आपको अभी बहुत आगे जाना है। आपके माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।‘‘
इस शनिवार 10 जून को रात 9 बजे ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स‘ के ‘पापा स्पेशल‘ एपिसोड में प्यार और अपनेपन के कुछ दिल छूने वाले पल देखने को मिलेंगे, जिसमें सभी प्रतिभागी अपने अपने पैरेंट्स से मिलेंगे। देखिए कैसे यह टॉप 8 प्रतिभागी मेंटर्स, ज्यूरी और दर्शकों पर अपनी आवाज का जादू चलाएंगे।
Related Posts
Comments are closed.