केन्द्र सरकार का किसानो को तोहफा : सस्ते क़र्ज़ के लिए 20339 करोड को मंजूरी l
यह सभी फैसले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी मे दिल्ली में हुए मंत्रिमंडल की बैठक मे लिया गया l बैठक के बाद प्रेस नोट जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई , मंत्रिमंडल ने 2017 -2018 के लिए ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी गई है l
जाने क्या है इस योजना की विशेष बाते :-
इस योजना के तहत किसानो को फसली ऋण पर दो प्रतिशत ब्याज सहायता दि जाएगी और यह सहायता तीन लाख तक के ऋण पर उपलब्ध होंगी l किसानो को अपनी फसल कटे के बाद अपनी उपज के भण्डारण पर भी सात प्रतिशत दर पर उपलब्ध होगा l
- किसान अगर तीन लाख से उपर का क़र्ज़ अगर समय पर भुगतान कर देता है तो उस को तीन प्रतिशत की अतरिक्त सहायता दि जाएगी , मतलब ऋण सिर्फ 4 % पर मीलेगा l
- प्राकृतिक आपदा होने पर किसानो को राहत पहुचाने के लिए उन की क़र्ज़ राशि पर पहले साल 2 % ब्याज सहायता देगी l
- सरकार की तरफ से यह सहायता बैंकओ को तभी दि जाएगी जब वह धन का इस्तमाल करते हुए सहायता उपलब्ध कराये l क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंकों को सस्ती राशि उपलब्ध करने पर नाबार्ड को पुर्वार्तित सुबिधा के तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी l
Comments are closed.