केंद्र सरकार ने अपने लगभग 6700 कर्मचारियों का परफॉरमेंस रिकॉर्ड की जाच शुरु कर दि है l आप को बता दे की कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने 129 ऑफिसर्स को निकालने का आदेश जारी किया था जिस मे 36 IAS अधिकारी भी थे l यह काम सरकार शासन प्रणाली को और बेहतर करने के प्रयास का एक हिस्सा है l इस प्रक्रिया मे ज्यादा इस बात का ख्याल रखा जायेगा की कौन से कर्मचारियों ने आचार सहिता का ख्याल नहीं रखा था l
कार्मिक राज्यमंत्री जीतेन्द्र सिंह ने कहा की सरकार का रुख उच्च क्वालिटी और तंत्र को पारदर्शी बनाने का है l
केंद्र सरकार के 45.85 लाख कर्मचारियों मे से 67000 कर्मचारियों के सेवओं के रिकॉर्ड की समीक्षा की जा रही है l इन मे से 25000 समूह ए के है l
Comments are closed.