सीआरपीएफ मुख्यालय पे आत्मघाटी हमले की कोशिस नाकाम
सीआरपीएफ की श्रीनगर के बन्दीपुर मे मुख्यालय पर आज सुबह 3.30 पे एक आत्म घाती हमले को सुरक्षा बलों ने नाकाम करते हुए 4 आतंकी को मार गिराया l कश्मीर मे लगातार हो रही आतंकवाद की घटनाओ ने खासकर सैनोक ठिकानो पर होने वाले हमलो मे बहुत वृद्धि हुए है मगर आज सैनिको द्वारो एक आतंकियो की योजना को सफल नहीं होने दिया और किसी भी नुकसान को होने साईं बचा लिया l
Comments are closed.