एयरटेल ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में वोल्टी (VOLTE) सेवाओं की शुरुआत की 

एयरटेल ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में वोल्टी (VOLTE) सेवाओं की शुरुआत की अब ग्राहक हाई-डिफिनिशन (एचडी) क्वालिटी वॉयस और तेज काल सेट अप टाइम का लाभ उठा सकते है।

इंदौर : भारती एयरटेल (‘‘एयरटेल‘‘), भारत के सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाता, ने आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में अपने वॉयस ओवर एलटीई ( VOLTE ) को लॉन्च किये जाने की घोषणा की है। एयरटेल वोल्टी (VOLTE ) 4G पर काम करता है और इसके द्वारा ग्राहकों को हाई-डिफिनिशन (एचडी) क्वालिटी वॉयस कॉलिंग के साथ तेज कॉल सेट अप टाइम की पेशकश की जायेगी। 

एयरटेल वोल्टी प्रचलित 4G/एलटीई एनैबल्ड मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध होगा, जिसमें एयरटेल 4G सिम का होना आवश्यक है। उपभोक्ता एयरटेल वोल्टी  का इस्तेमाल कर किसी भी मोबाइल, लैंडलाइन नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं। वोल्टी के लिये कोई अतिरिक्त डेटा शुल्क नहीं लिया जायेगा और कॉल्स के लिये चार्जेस मौजूदा प्लान या पैक्स बेनिफिट के अनुसार लिये जायेंगे। 

एयरटेल वोल्टी जो चीज वाकई में अलग बनाती है, वह है एयरटेल के व्यापक 4G नेटवर्क कवरेज द्वारा एनैबल्ड बाधारहित कनेक्टिविटी। 4G की अनुपलब्धता में भी एयरटेल वोल्टी  कॉल्स खुद-ब-खुद 3G/2G नेटवर्क पर आ जायेंगे। इससे यह सुनिष्चित होगा कि ग्राहक हर समय निरंतर सम्पर्क में बने रह सकते हैं। एयरटेल वोल्टी  ग्राहकों को 4G स्पीड पर अपने डेटा सेशन को कॉल के साथ ही जारी रखने में भी सक्षम बनाता है। 

इस अवसर पर भारती एयरटेल के चीफ एक्जिक्यूटिव आफिसर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ धर्मेन्द्र खजुरिया ने कहा कि ‘‘मध्य प्रदेष और छत्तीसगढ में अपने 4G नेटवर्क पर वोल्टी  क्षमताओं को जोडने की घोषणा करते हुए हम प्रसन्न हैं क्योकि यह एचडी क्वालिटी वॉयस कॉलिंग के साथ तेज कॉल सेट अप टाइम प्रदान करती है। वोल्टी  काम्पेटिबल उपकरण इकोसिस्टम अब मजबूज हो गया है, हमारा मानना है कि वोल्टी  कॉलिंग को अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाने का यही सही समय है। हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ राज्यों के प्रगतिषील मोबाइल उपयोगकर्ताओ को आमंत्रित करते हैं कि वे सर्वोत्तम वाइस एक्सपीरियंस प्रदान करने वाली प्रगत टेक्नोलॉजी का अनुभव करें।‘‘

 

भारती एयरटेल के विषय मेंभारती एयरटेल लिमिटेड एक अग्रणी वैश्विक दूरसंचार कंपनी है, जो संपूर्ण एशिया और अफ्रीका के 17 देशों में कार्यरत है। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है और ग्राहक संख्या के आधार पर यह दुनिया के 3 शीर्ष मोबाइल सेवा प्रदाताओं में शामिल है। भारत में यह कंपनी 2G, 3G एवं 4G वायरलेस सेवाओं, मोबाइल कॉमर्स, फिक्स्ड लाइन सेवाओं, हाई स्पीड होम ब्राडबैंड, डीटीएच, उपक्रम सेवाओं के अलावा कैरियर्स (संवाहकों) के लिए लम्बी दूरी की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सेवाएँ मुहैया करती है। दुनिया के बाकी देशों में यह 2G, 3G और 4G वायरलेस सेवायें और मोबाइल कॉमर्स प्रदान करती है। मई 2017 के अंत में भारती एयरटेल के समस्त परिचालनों में इसकी ग्राहक संख्या 381 मिलियन से अधिक थी। 

Comments are closed.