नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है की केंद्र सरकार देश के करीब 6 हज़ार NGOs के FCRA रूल के अंतर्गत मिलने वाले विदेशी चंदे पर रोक लगा सकती है l इन NGOs ने पिछले 5 सालों से अपने अकाउंट का हिस्साब मंत्रालय मे जमा नहीं कराया है l
मंत्रालय ने एक नोटिस इन सभी NGOs को 8 जुलाई की डेट मे भेज दिया है औइर जो भी NGOs 23 जुलाई तक अपने हिसाब की जानकारी नहीं देगी उन पर करवाई करते हुए उन के विदेशी चंदे लेने की योग्यता पर रोक लगा देगी l
मंत्रालय इस के पहले भी इन सभी संस्थानों को 14 जून को नोटिस भेजा था और बार -बार रिमाइंडर करवाने के बाद जब इन सभी ने अपना हिसाब नहीं दिया तब मंत्रालय ने यह कदम उठाया है l
Related Posts
Comments are closed.