तेल अवीव : मोदी आज इजराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मुलाकात की , रूवेन नै मोदी का स्वागत प्रोटोकॉल तोड़ कर किया l
आपस मे चर्चा के बाद दोनों ने प्रेस कॉफ्रेंस की जिस मे मोदी ने कहा की – मै यहाँ अपनापन महसूस कर रहा हूँ , और जिस तरह आप ने मेरे स्वागत प्रोटोकॉल तोड़ कर किया है यह मेरा नहीं यह भारत के 125 करोड़ जनता का सम्मान है l
मै आप का आभार व्यक्त करता हूँ l मोदी ने कहा की -दुनिया मे ट्रेड और कॉमर्स के डिफिनिशन मे “आई फॉर आई” , “आई विथ आई ” जैसे टर्म इस्तेमाल होते है परन्तु मै यहाँ इंडिया का “आई” और इजराइल का “आई” जोड़ रहा हूँ l
मोदी ने कहा की आप ने भारत मे एक शब्द शुरू किया था ‘मेक विथ इंडियन’ , मै यहाँ लोगो से वह शब्द सुन रहा हूँ और देख रहा हूँ की वह शब्द यहाँ कैसे काम कर रहा है l
Comments are closed.