इंदौर के सरकारी अस्तपाल मे 24 घंटे मे 17 मौत l

इंदौर के सरकारी अस्तपाल महाराजा यसवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) मे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से 24घंटा मे 24 मरीजो के मौत की खबर आई है l परन्तु अस्पताल प्रशासन ने ऐसी घटना से इंकार करती नज़र आई l हॉस्पिटल मे मरीजो को ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से यह घटना घटी है l

अस्पताल मे 21 जून की सुबह 8 बजे से ले कर गुरुवार 22 जून सुबह 8 तक लगभग 17 मरीजो की मौत हुई l अस्पताल प्रशासन इस बात को मानने से इंकार कर रहा है l

1400 बिस्तरों वाली इस अस्पताल मे ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से 4 नवजात बच्चो के मरने की भी सूचना आई है l 

इंदौर संभाग के आयुक्तका संजय दुबे और जिला अधिकारी ने हॉस्पिटल का आज निरीक्षण किया और हॉस्पिटल की ब्यावस्था का जायजा लिया साथ ही ऑक्सीजन यूनिट की भी ब्यावस्था देखि l दुबे ने भी ऑक्सीजन से हुए मौत की घटना को ख़ारिज किया परन्तु उन्होने इस घटना के जाचं के लिए एक समिति बनाने की बात कही l 

 

Comments are closed.