अब दिल्ली फ्लाइट यात्रा होगी सस्ती l 548 से 1018 रूपये तक का बचत होगा

नई दिल्ली : अब दिल्ली फ्लाइट से आना होगा सस्ता l यह इस लिए होगा क्योकि एविएशन रेगुलेटरी बॉडी ने सफर पर लगने वाले यूजर डेवलोपमेन्ट फी (UDF) मे कटौती कर दी है l यह डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट्स पर की गई है l इस का आर्डर सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल ने शनिवार को रिवाइज्ड टैरिफ आर्डर जारी कर दिया है l

यह मामला 2015 का है जब इस का आदेश जारी कर दिया गया था l परन्तु एयर इंडिया द्वारा कोर्ट चले जाने और वह से स्टे लाने के बाद से यह मामला रुका हुआ था l अब 3 जुलाई को कोर्ट ने अपना आदेश मे स्टे हटा दिया है l उसके बाद आज इस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया l दिल्ली एयरपोर्ट को इस चार्ज से प्रत्येक वर्ष 350 करोड़ का आय होता रहा है l

इस शुल्क के तहत 650 से 1270 रूपये देने होते थे जो अब सिर्फ 45 रूपये ही देने होंगे l इससे 548 से 1018 रूपये तक का बचत होगा l

 

Comments are closed.