भोपाल : अक्टूबर 2019: दीपावली का त्योहार खुशियों का त्योहार है। इस दिन हमारा पूरा देश रोशनी से जगमगाया हुआ होता है। असल में यह त्योहार असत्य पर सत्य की जीत और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। इस पवित्र त्योहार की ताकत है कि यह धार्मिक बंधनों से ऊपर उठकर एकता को महत्व देता है। हालांकि इस त्योहार का दूसरा पहलु भी है। इस दिन आतिशबाजी के कारण पर्यावरण प्रदुषण में बहुत वृद्धि होती है। साथ ही पटाखों के कारण कई तरह के खतरे की आशंका भी बनी रहती है।
देश के सबसे बड़े त्योहार पर जब सभी लोग अपने परिवार के साथ दिवाली का उत्सव मना रहे होंगे उस दौरान जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड की 108 चिकित्सा वाहन आपकी सेवा में तत्पर रहेगी। कहीं भी कुछ अनहोनी होने पर आप तुरंत 108 तक अपनी सुचना पहुंचाइए। वर्तमान में जिगित्सा हेल्थ केयर के द्वारा पूरे प्रदेश में 740 ‘जननी एक्सप्रेस’ और 606, ‘108 एम्बुलेंस सेवा’ संचालित हो रही है।
जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड जितेंद्र शर्मा ने बताया – वैसे तो सावधानी बरतना हर समय अच्छी बात होती है, लेकिन दीपावली के समय आपकी ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। दिवाली मुख्य रूप से खुशियों का और रौशनी का त्योहार है, धार्मिक नजरिए से भी इस दिन पटाखे चलाने की कोई परम्परा नहीं है। अकसर देखा गया है की दिवाली पर ज्यादातर पटाखों से जलने की घटना होती है l कोशिश कीजिए कि इस दिवाली आप पटाखों को न कहें। खास तौर से इस त्योहार के समय कई तरह की सावधानी बरती जानी चाहिए। हम आशा करते है कि खुशियों के त्योहार के समय कोई भी अनहोनी न हो। लेकिन फिर भी किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में 108 अवश्य डायल करें।
आगे उन्होंने बताया की “दीपावली के समय लगभग हर घर को लाइट्स से रौशन किया जाता है, इसलिए यह ध्यान रखे कि कहीं भी खुला हुआ वायर न हो। साथ ही बच्चों को बिजली से सम्बंधित सभी चीजों से दूर रखें। आपको यह भी ध्यान रखना है कि किसी भी तरह के पटाखों का पूरी सावधानी के साथ इस्तेमाल करें । वैसे पटाखे यदि आप न चलाए तो बेहतर होगा।
इस अवसर पर जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड की भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है की हमारी टीम हर स्थति के लिए अलर्ट रहे और जहा भी,जिसको भी हमारी जरुरत हो हम तुरंत उनकी सहायता के लिए पहुँच सके । किसी भी दुर्घटना के समय आप को घबराने की जरुरत नहीं आप 108 पर कॉल करके तुरंत सहायता पा सकते है l बस आवश्यकता है तो आपको सजग और सावधान रहने की l
लेकिन कई बार आप न चाहते हुए भी बच्चों की ज़िद पर पटाखे लाते हैं। बच्चे जब भी पटाखों को चलाए तब आप उन्हीं के साथ रहे। पटाखे हमेशा खुली जगह पर जलाए और यह भी ध्यान रखे की कहीं आसपास पेट्रोल, डीज़ल या गैस सिलेंडर तो नहीं है। पटाखे छोड़ते समय यदि आपकी नजरे हटी तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आकड़ें बताते हैं कि हर साल दीपावली पर पटाखों की वजह से कई घटनाएं होती है। कई लोग आग से जल जाते है। वहीं पटाखों से निकलने वाला वाला धुंआ प्रदुषण को और भी बड़ा देता है। प्रदुषण से तो सभी को परेशानी होती है लेकिन जिन लोगों को एलर्जी की समस्या है, उनके लिए यह समय और भी घातक हो जाता है।
चूंकि दिवाली के समय बाजार में मिठाई की डिमांड भी बढ़ जाती है, इसलिए मिठाई लेते समय जांच ले कि कहीं ये नकली तो नहीं है। अपने घर के खाने की चीजों का भी आप विशेष ध्यान रखे कि कहीं वे खुली जगह में तो नहीं रखी है। यह त्योहार रौशनी के साथ ही अपने परिचितों से मेल-मिलाप कर गिफ्ट देने का भी त्योहार है। इसलिए ये भी ध्यान रखें कि गिफ्ट देते समय प्लास्टिक का उपयोग न करें। त्योहारों के समय खुशियां मनाइए लेकिन सावधानी भी जरूर रखिए।
Comments are closed.