ज़ी टीवी के म्यूज़िकल चैट शो – प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन में अपनी फैमिली लाइफ के बारे में अभूतपूर्व खुलासे करेंगे-गुरु रंधावा

न्यूज़ डेस्क : हमारे देश में जहां बॉलीवुड और म्यूज़िक को किसी धर्म से कम नहीं माना जाता, वहीं अब ज़ी टीवी अपने नए वीकेंड प्राइमटाइम शो में दर्शकों के लिए इन दोनों क्षेत्रों का बेस्ट लेकर आया है। इस चैनल ने अपनी तरह का पहला म्यूज़िक शो – ‘प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन‘ पेश किया है, जिसे भारत के बेहतरीन आरजे, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब सेंसेशन सिद्धार्थ कन्नन होस्ट कर रहे हैं। इस अभूतपूर्व चैट शो फॉर्मेट में सुपरहिट गाने पेश किए जाते हैं, साथ ही बॉलीवुड के सबसे हॉट सेलिब्रिटीज़ भी इस शो में आकर अपने करियर, रोमांस और बी-टाउन के गरमागरम विषयों पर चर्चा करते हैं।

 

इस वीकेंड के विशेष अतिथि हैं मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, जिन्होंने अपने हिट सुरीले गानों से सभी का दिल जीतने के साथ-साथ अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तुतियों के साथ दुनिया भर में तारीफें भी बटोरी हंै। ऐसे में किसी को भी लग सकता है कि इतनी शोहरत के बाद गुरु दूसरे किसी भी सेलेब्स की तरह होंगे, जिन्हें आलीशान चीजें पसंद हों। हालांकि इस सिंगर ने बताया कि उन्हें सादे कपड़ों में घर पर रहना और सादा जीवन गुजारना अच्छा लगता है। इस गायक ने अपने परिवार के साथ अपने गहरे लगाव और अपने जन्मस्थान के बारे में भी बात की। हालांकि उन्होंने अपने परिवार को एक स्पेशल गिफ्ट देने की एक इमोशनल कहानी भी सुनाई, जिसने सभी को भावुक कर दिया।

 

जब होस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने उनसे पूछा कि उन्होंने अपने परिवार के लिए अब तक की सबसे बड़ी चीज क्या की है, तब गुरु रंधावा ने एक बड़ी दिल छू लेने वाली कहानी बताई। उन्होंने कहा, ‘‘पहले दिन से ही मेरे पिता मेरे सबसे बड़े समर्थक रहे हैं। उन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास किया और मेरे टैलेंट को इस हद तक माना कि उन्होंने मेरे दादा जी से बात करके हमारी परिवारिक संपत्ति भी बेच दी, ताकि मैं विदेश जाकर पढ़ाई कर सकूं। मुझे हाल के समय तक इस बारे में नहीं पता था। मेरे पिता के इस कदम ने मुझे भावुक कर दिया और ईश्वर की कृपा से मैं उन लोगों से यह संपत्ति वापस हासिल कर पाया जिन्हें हमने यह बेची थी।‘‘

बहरहाल, हम भी ऐसे सेलेब्स का समर्थन करते हैं जो इतने विनम्र और दयालु हैं। क्या आपको नहीं लगता? हमें भी उम्मीद है कि गुरु लगातार अपनी मेहनत से इसी तरह अपने पैरेंट्स को गर्व कराते रहेंगे।
तब तक आप भी प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन में इस सिंगर को दिल खोलकर बातें करते जरूर देखिए, 5 अप्रैल को शाम 6 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

 

Comments are closed.