ज़ी टीवी के शो ‘आपके आ जाने से‘ में लगेगा पुनर्जन्म का तड़का!

न्यूज़ डेस्क : ज़ी टीवी का शो ‘आपके आ जाने से‘ एक बड़ी उम्र की औरत और एक जवान लड़के के बीच अनोखी कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है। यह शो अब एक बड़े बदलाव के लिए तैयार है, जिसमें अब एक नई प्रेम कहानी सामने आएगी। शो के लीड किरदार साहिल (करण जोतवानी) और वेदिका (सुहासी धामी), बड़ी अम्मा के सौतेले बेटे के हाथों मारे जाने के दौरान अपनी अंतिम सांसें लेते वक्त एक दूसरे से वादा करते हैं कि भले ही इस जन्म में उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई हो, वो इसे पूरा करने के लिए अगला जन्म जरूर लेंगे। इसके बाद दोनों का पुनर्जन्म होता है। अपनी नई जिंदगी में भी औरत का नाम वेदिका होता है जिसका तलाक हो चुका है। कुछ समय बाद उसे अपने से छोटी उम्र के साहिल नाम के एक लड़के से प्यार हो जाता है। करण जोतवानी और सुहासी धामी इस शो के लीड कलाकार बने रहेंगे।

 

इस कायाकल्प के बारे में बताते हुए करण जोतवानी कहते हैं, ‘‘इस शो में बदलाव होने जा रहा है, लेकिन इसकी कहानी वही रहेगी। एक जवान लडके को अपने से बड़ी उम्र की औरत से प्यार हो जाता है और इसमें वो तमाम मुश्किलों का सामना करता है। उसे इस बात की परवाह नहीं है कि सामने वाला तलाकशुदा है या नहीं। मैं व्यक्तिगत तौर पर भी यह मानता हूं कि किसी को प्यार करने के लिए ऐसी बातें बाधा नहीं बननी चाहिए। ‘आपके आ जाने से‘ समाज के इसी कठोर रिवाज को तोड़ने के लिए जाना जाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक वेदिका और साहिल की ताजा प्रेम कहानी पर क्या प्रतिक्रिया देंगे।‘‘

इस शो के आगामी एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि वेदिका की छोटी बहन राधिका (मनीषा रावत) की शादी साहिल के साथ तय होती है, लेकिन साहिल शादी से इंकार कर देता है क्योंकि वो पागलों की तरह वेदिका से सच्चा और गहरा प्यार करने लगता है। वेदिका का हाल ही में तलाक हुआ है और क्योंकि वो उस लड़की की बड़ी बहन है जिसकी शादी होने जा रही है, इसलिए साहिल का परिवार उसे स्वीकार नहीं करता और उसे अपने परिवार के विरोध का सामना करना पड़ता है। साहिल का पूरा परिवार उनके प्यार के सख्त खिलाफ है क्योंकि उनका मानना है कि वेदिका साहिल के लिए काफी बड़ी है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि साहिल इन तमाम मुश्किलों से कैसे लड़ता है और कैसे वेदिका को अपने प्यार में बांध होता  है। ज्यादा जानने के लिए देखिए ‘आपके आ जाने से‘ का नया अध्याय, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे, ज़ी टीवी पर।

Comments are closed.