ज़ी टीवी के शो ‘ये तेरी गलियां‘ ने पूरे किए 200 एपिसोड्स

न्यूज़ डेस्क : ज़ी टीवी के लिए यह जश्न का मौका है क्योंकि चैनल के लोकप्रिय शो ‘ये तेरी गलियां‘ ने 200 एपिसोड्स का पड़ाव पार कर लिया है। सिनेविस्टास लिमिटेड के निर्माण में बने इस शो के मुख्य कलाकार अविनाश मिश्रा और वृषिका मेहता अपनी जोरदार केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। दोनों कलाकार, शांतनु और अस्मिता के अपने किरदारों से पर्दे पर धूम मचा रहे हैं। हाल ही में शो की उत्साहित टीम ने केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

 

‘ये तेरी गलियां‘, बहुत ही कम समय में अपनी दमदार कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहा है। यह शो दो मासूम बच्चों शांतनु और पुचकी उर्फ अस्मिता की कहानी के साथ शुरू हुआ था, जो कोलकाता के सोनागाछी के रेड-लाइट इलाके पले-बढ़े थे। दोनों में एक खूबसूरत दोस्ती की शुरुआत तो होती है लेकिन तकदीर उन्हें जुदा कर देती है।

इस मौके पर उत्साहित वृषिका मेहता ने कहा, ‘‘इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसमें पुचकी उर्फ अस्मिता का किरदार निभाना एक शानदार अनुभव रहा। इस दौरान मुझे सभी प्रशंसकों का निस्वार्थ प्यार और समर्थन मिला। मैं उनमें से हर एक को दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं और आशा करती हूं कि वे भविष्य में भी इस शो को सपोर्ट करते रहेंगे।‘‘

अभिनेता अविनाश मिश्रा ने कहा, ‘‘यह जानकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि हमारे शो ने सफलतापूर्वक 200 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। मैं ‘अविषिका‘ (अविनाश और वृषिका) के सभी प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस अविश्वसनीय सफर में हमारा साथ दिया है।‘‘

आगामी एपिसोड्स में दर्शक एक बड़ा ड्रामा देखेंगे, क्योंकि हृदाॅय (लविन गोठी) अस्मिता की सहमति के बिना उसके करीब जाने की कोशिश करेगा। क्या शांतनु अपनी पुचकी को हृदाॅय से बचा पाएंगे?
देखिए अपना पसंदीदा शो ‘ये तेरी गलियां‘, सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

 

Comments are closed.