ज़ी टीवी के कुंडली भाग्य में रिषभ लूथरा की भूमिका निभा रहे मनित जौरा कहते हैं, ‘‘मेरे लिए क्रिसमस यानी कैरोल, पार्टी, ठंडा मौसम और दोस्तों के साथ मिलकर जश्न मनाने का समय। आमतौर पर मुझे पार्टी करना पसंद नहीं है लेकिन क्रिसमस पर मैं अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी जरूर करता हूं। इस बार हमारे लिए पार्टी मनाने की खास वजह भी है। हमारा शो ‘कुंडली भाग्य‘ टॉप पर चल रहा है और इसे दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है, इसलिए इस बार हम इस शो के सेट पर सीक्रेट सैंटा खेलकर क्रिसमस मनाएंगे। इस क्रिसमस पर मैं अपनी लंबे समय की ख्वाहिश भी पूरी करूंगा और खुद को एक मोटरसाइकिल गिफ्ट करूंगा। मेरी ओर से सभी दर्शकों को मेरी क्रिसमस।‘‘
ज़ी टीवी के ऐसी दीवानगी में तेजस्विनी का रोल निभा रहीं ज्योति शर्मा कहती हैं, ‘‘मैं अपनी बहन को मेरा सीक्रेट सैंटा मानती हूं क्योंकि वह जब भी मेरे आस-पास होती है तो मेरे लिए कुछ न कुछ खास करती है। वह हमेशा मेरे लिए बहुत सारे गिफ्ट्स लाकर मुझे सरप्राइज देती है। मैं उसे बहुत प्यार करती हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि वह मेरी जिंदगी में है।‘‘
ज़ी टीवी के ऐसी दीवानगी में प्रेम का रोल निभा रहे प्रणव मिश्रा कहते हैं, ‘‘मुझे क्रिसमस और इस त्यौहार से जुड़ा सारा माहौल बहुत पसंद है। क्रिसमस के समय सारा नजारा बहुत खुशनुमा और पॉजिटिव हो जाता है। चूंकि मैं काॅन्वेंट स्कूल में पढ़ा हूं इसलिए क्रिसमस हमेशा मेरे लिए एक बड़ा त्यौहार रहा है।
मुझे याद है हम लोग क्रिसमस पर कैरोल गाते थे, अस्तबल सजाते थे और हमें अपने स्कूल के प्रिंसिपल से ट्रीट भी मिलती थी। इस साल मैं अपने ‘ऐसी दीवानगी‘ परिवार के साथ क्रिसमस मनाने की योजना बना रहा हूं और इसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। क्रिसमस हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है और हमेशा रहेगा।‘‘
ज़ी टीवी के भूतू में आरव की भूमिका निभा रहे किंशुक महाजन कहते हैं, ‘‘मैं बचपन मैं बहुत शरारती था। मैं अपने गिफ्ट की एक लंबी लिस्ट बना लेता था जो मुझे सैंटा क्लॉस से चाहिए होते थे। मुझे पता था कि सैंटा क्लॉस नहीं होता है लेकिन वह गिफ्ट मुझे अपने मां-बाप से जरूर मिल जाते थे। मैं जानबूझकर सैंटा को इमोशनल लेटर लिखता था, जिससे मेरे पैरेंट्स का दिल पिघल जाता था और वे मुझे गिफ्ट दिला देते थे। इस साल मैं या मेरी पत्नी सैंटा की तरह ड्रेसअप होकर अपने जुड़वां बच्चों को सरप्राइज देंगे।‘‘
ज़ी टीवी के पिया अलबेला में नरेन की भूमिका निभा रहे अक्षय म्हात्रे कहते हैं, ‘‘मेरे लिए क्रिसमस का मतलब ढेर सारी खुशियां है। इस त्यौहार से ही नए साल की आहट होने लगती है। अपनी व्यस्तता के चलते मैं इस साल कुछ खास नहीं कर पाऊंगा, लेकिन मैं अपने पिया अलबेला परिवार के साथ क्रिसमस मनाने की योजना बना रहा हूं। इस बार क्रिसमस पर मैं कुछ लजीज पकवानों का मजा लेने वाला हूं।‘‘
Comments are closed.