युजवेंद्र चहल का ऋषभ पंत पर कमेंट खुद पर पड़ा भारी

नई दिल्ली । क़िसी पर किया गया कॉमेंट कभी खुद पर ही भारी पड़ जाता है । ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ हो गया। दरअसल, युजवेंद्र चहल ऋषभ को सर्कस में काम करने का ऑफर दे रहे थे, जिसपर पंत ने कह दिया कि वह जाने को राजी हैं, लेकिन उन्हें साथ में चलना होगा।

सोमवार को पंत ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह कसरत करते दिख रहे थे। विडियो देखकर चहल ने लिखा, ‘अपोलो सर्कस से ऑफर आया है भाई, तुम्हारी यह विडियो देखकर हां कर दूं क्या?’ इसपर पंत ने लिखा, ‘जी जरूर, लेकिन मैं आपके साथ ही जाऊंगा।’

पंत का यह जवाब सुनकर चहल की तरफ से कोई कॉमेंट नहीं आया। बता दें कि पंत इस वक्त इंग्लैंड में हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया गया है। पंत के लिए भारतीय टेस्ट टीम से खेलने का यह पहला मौका है। दूसरी ओर, चहल को टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है। वह इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा थे।

Comments are closed.