लारिसा जितनी खूबसूरत दिखती है उतनी ही अपने आप को मेन्टेन करने के लिए जिम में कड़ी म्हणत करती है। उनके एब्स और फिज़िक को देख कोई भी उनसे प्रेरित हो जायेगा। लारिसा ने हालही में एक वीडियो अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है। जिसमे वो एक फोटो शूट के दौरान ली गयी वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है और लिखा है,” शीघ्र आ रहा है,⚡#BTS”, इतना लिखते ही लोगो ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है,
लारिसा कैमरा के सामने एक बेज ब्लेज़र ड्रेस में काले चमड़े की बेल्ट और पैरो में हाई हिल्स के साथ न्यूट्रल मेकअप में फोटो शूट करती नज़र आ रही है
तो वही अगर काम की बात करे तो लारिसा कई हिट फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए जनि जाती है। लारिसा ने सलमान खान के साथ एक एड शूट किया है तो वही गुरु रंधावा के साथ सुरमा सूरमा’ एल्बम में नज़र आयी थी और टाइगर श्रॉफ के साथ आर यू कमिंग’ में काम किया है। साथ ही लोखड़ौन के बाद वह वर्तमान में कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसकी घोषणा वह जल्द ही करेगी।
Comments are closed.