नई दिल्ली : योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव मे वोट देने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया l योगी आदित्यनाथ पिछले 5 बार से लगातार गोरखपुर से संसद है l चार महीने योगी प्रदेश किआ मुख्यमंत्री बने थे तभी से उनके इस्तीफे की चर्चा चल रही थी l योगी को अब विधान परिषद् की सदस्यता ले सकते है l
योगी ने अपना इस्तीफा सुमित्रा महाजन को सौपा l महाजन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया l अभी कुछ दिन पहले ही BSP के एक और SP के तीन सदस्यों ने विधान परिषद से इस्तीफा दिया था l आशा है की योगी और उनके दोनों उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या इन सीटों पर चुने जा सकते है l मुख्यमंत्री पद पर बैठने के बाद यदि मुख्यमंत्री विधायक नहीं है तो उनको 6 माह के अन्दर विधानसभा या विधान परिषद मे चुना जाना अनिवार्य होता हैl योगी को चार माह हो चुके है अत उनको 2 माह के अन्दर विधान परिषद का सदस्य होना अनिवार्य होगा l
Related Posts
Comments are closed.