अन्य राज्यों में फंसे यूपी के कुछ मजदूरों को वापस लाएगी योगी सरकार , प्रियंका ने किया स्वागत

न्यूज़ डेस्क : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अन्य राज्यों में फंसे यूपी के कुछ मजदूरों को वापस लाने की पहल पर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है। प्रियंका ने ट्वीट करके कहा है, हम लगातार इस मुद्दे पर जोर दे रहे हैं और यह उस दिशा में एक सार्थक कदम है।

 

इसे पूरी तरह से सफल होने के लिए बाकी मजदूरों के लौटने के लिए भी योजना बनानी जरूरी है। अगर इसी तरह सकारात्मक रुख से देश के हित में हम सब सहयोग करते रहें तो कोरोना से लड़ने में बहुत मजबूती प्राप्त होगी।

 

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दूसरे राज्यों में 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके यूपी के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जाएगा। उन्होंने इसकी कार्ययोजना तैयार करने व दूसरे राज्यों में प्रदेश के श्रमिकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

 

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर लॉकडाउन की समीक्षा बैठक में कहा कि दूसरे राज्यों में रह रहे प्रदेश के लोगों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराते हुए वहीं की राज्य सरकार को इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ करनी होगी। प्रदेश की सीमा तक संबंधित राज्य सरकार को लाना होगा। इसके बाद प्रदेश सरकार इन्हें बसों से उनके जिलों में भेजेगी।

 

दूसरे राज्यों से आने वाले लोग जिन जिलों में जाएंगे, वहां 14 दिन क्वारंटीन किया जाएगा। इसके लिए शेल्टर होम, आश्रय स्थलों की व्यवस्था कर कम्युनिटी किचन के प्रबंध किए जाएं ताकि भोजन की व्यवस्था हो सके। 14 दिन क्वारंटीन में रहने के बाद सभी को राशन की किट व एक हजार रुपये भरण-पोषण भत्ता देकर होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जाएगा।

 

बता दें कि राजस्थान के कोटा से इंजीनियरिंग छात्रों को वापस लाने की अनुमति देने पर प्रियंका गांधी ने अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को भी प्रदेश वापस लाने की अपील राज्य सरकार से की थी।

 

Comments are closed.