गुजरात। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और फिर निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ पर पार्टी का भरोसा बढ़ा है। नतीजतन भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए योगी पर भरोसा जताया है। योगी आदित्यनाथ गुजरात दौरे पर हैं। जहां वे बनासकांठा में स्थित तोताना आश्रम पहुंचे, वहां योगी ने थोड़ा वक्त गुजारा।
योगी के निशाने पर राहुल-मनमोहन
गुजरात दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ के निशाने पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रहे। योगी ने कहा, ‘गुजरात की जनता ने दो काम इस चुनाव में अच्छे से करा दिए, मनमोहन सिंह जी का मुंह खुलवा दिया और दूसरा राहुल गांधी को मंदिर जाना सीखा दिया’।
Chief Minister Yogi Adityanath visits Totana Ashram in Gujarat's Banaskantha pic.twitter.com/xDkk7DLPD3
— ANI (@ANI) December 12, 2017
गुजरात में योगी का प्रोग्राम
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतिम चरण के प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ 11-12 दिसंबर को गुजरात में रहेंगे। अपने दो दिवसीय गुजरात दौर में योगी धुंआधार रैलियों को संबोधित करेंगे। अरावली, बांसकांठा, पाटण, मेहसाणा और गांधीनगर में रैलियों के अलावा योगी का रोड शो भी होगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद पार्टी में योगी की पैठ और मजबूत हुई है। यहीं वजह है कि पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भी योगी पर भरोसा जताया है और प्रचार के लिए योगी को गुजरात भेजा है। इससे पहले भी योगी गुजरात में प्रचार कर चुके हैं।
Comments are closed.