नई दिल्ली। यस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसका निदेशक मंडल 13 दिसंबर को नए चेयरमैन के लिए नामों की सिफारिश करेगा। रिजर्व बैंक उनमें से किसी एक नाम को अपनी मंजूरी देगा। इसके अलावा स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति पर भी विचार किया जाएगा। वर्तमान में एनपीए सहित कई मुद्दों को लेकर संकट में फंसे निजी बैंक के तीन स्वतंत्र निदेशकों ने हाल में इस्तीफा दे दिया। इनमें बैंक के चेयरमैन अशोक चावला भी शामिल हैं। बैंक ने नियामक को दी गयी जानकारी में कहा है कि 13 दिसंबर को उसके निदेशक मंडल की नामांकन और पारिश्रमिक समिति (एनएंडआरसी) एवं निदेशक मंडल की बैठक होनी है।
यस बैंक ने एक बार फिर यह बात कही की वह बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राणा कपूर के उत्तराधिकारी की तलाश कर रहा है और बोर्ड के तीन सदस्यों के इस्तीफे से इस काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले चेयरमैन अशोक चावला, वसंत गुजराती और आर चंद्रशेखर ने विभिन्न कारणों के लेकर बैंक छोड़ दिया था। उसी दौरान बैंक ने उत्तम प्रकाश अग्रवाल को अपने निदेशक मंडल में शामिल किया था। इससे उसके बोर्ड में सदस्यों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है।
Comments are closed.