यासीन मलिक के संगठन जीकेएलफ पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट को शुक्रवार को आतंकी विरोधी कानून के तहत प्रतिबंधित कर दिया l अधिकारियों ने बताया कि संगठन पर जम्मू कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों को कथित तौर पर बढ़ावा देने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है l

 

उन्होंने बताया कि संगठन को गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित किया गया है l इसके प्रमुख यासीन मलिक गिरफ्तार है और फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर की कोर्ट अलवर जेल में बंद है l यह जम्मू कश्मीर में दूसरा संगठन है जिसे इस महीने प्रतिबंधित किया गया है l  इससे पहले केंद्र सरकार ने जमात ए इस्लामी जम्मू कश्मीर पर प्रतिबंध लगा दिया था l इसके साथ ही केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं पर अपना शिकंजा कस दी जा रही है और यह दर्शाना चाहती है कि अब अलगाववादियों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए सरकार तैयार है l

Comments are closed.