चिनफिंग ने पसिफिक क्षेत्र में दबदबा बढ़ाने चली नई चाल

पोर्ट मोरसबी। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पसिफिक क्षेत्र में चीन का दबदबा बढ़ाने के ‎लिए नई चाल चली है। शी ने इसे लेकर पापुआ न्यू गिने में 8 छोटे द्वीपीय देशों के साथ बैठक की। इस दौरान शी कुक आइलैंड, फिजी, माइक्रोनेशिया, नियू, समोआ, टोंगा, वेनूऐटू के साथ-साथ पोपुआ न्यू गिने के नेताओं से मिले। संसाधनों से भरे इस क्षेत्र में चीन द्वारा अपना दबदबा कायम करने की कोशिशों पर इसकी पारंपरिक शक्तियों- ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड और अमेरिका की लगातार नजर बनी हुई है।

खास बात यह है कि इन तीनों देशों को ही शुक्रवार को हुई बैठक में नहीं बुलाया गया। इतना ही नहीं, चीन के अधिकारियों ने जगह की कमी और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मीडिया को भी इस बैठक की कवरेज से रोक दिया। सिडनी स्थित एक थिंक-टैंक लोवी इंस्टिट्यूट के जोनाथन पैरिक ने कहा, ‘यह भयावह संकेत है। ऐसा लग रहा है कि वह (चीन) प्रभाव बनाने की जगह उसे खरीदने की कोशिश कर रहा है। पोपुआ न्यू गिने द्वारा आमंत्रित किए गए दर्जनों पत्रकारों को भी इस बैठक से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। इस बारे में चीन के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मेजबान की योजना के बारे में जानकारी नहीं थी और उनके पास मीडिया के लिए सीमित जगह थी।

Comments are closed.